बेटा , तू चलने लग जा, खूब बातें करेंगे, मज़े ही मज़े हैं I
बेटा , स्कूल जाने लग, नई किताबें, नया यूनिफार्म , मज़े ही मज़े है I बेटा, अंकल को यह गाना गाकर सुनाओ, चॉकलेट दूंगी, मज़े ही मज़े हैं I
बेटा, यूनिट टेस्ट पास कर ले अच्छे नम्बरों से, फिर तो मज़े हैं I
बेटा, क्या बेकार का समय बर्बाद कर रहे हो गर्मियों की छुट्टी का? समर कैंप में जाओ, मज़े हैं वहाँ I
बेटा, दसवी पास कर ले अच्छे नम्बरों से, फिर तो मज़े हैं I
बेटा, बारहवीं में अच्छे नम्बर लाना, शर्मा जी के बेटे से ज़्यादा , फिर तो मज़े हैं I
बेटा, तेरा प्लेसमेंट हो जाए इस आई टी कम्पनी में, ऑनसाइट जाने को मिलेगा, मज़े होंगे I
बेटा, एम् बी ऐ भी कर ले , ज़्यादा अच्छे प्रोस्पेक्ट आएंगे, और भी मज़े होंगे I
बेटा, एक बार इस कम्पनी में सेट हो जा, मज़े ही मज़े हैं I
बेटा, तेरा प्रमोशन हो जाने दे, फिर तो तेरे मज़े हैं I
बेटा, कार लेले , मज़े से ऑफिस जाएगा, लोन कोई बहुत ज़्यादा नही I
बेटा, अच्छा घर है, खरीद ले, होम लोन इस बैंक से सस्ते ई एम् आई में मिल रहा हैं, सबके मज़े होंगे I
बेटा, एक बार कोई अच्छी लड़की देखकर तेरी शादी हो जाए, फिर तो मज़े हैं I
बेटा , बबलू पिंकी की स्कूल डोनेशन का सोचा है की नहीं? बड़ा अच्छा स्कूल है, मज़े ही मज़े होंगे उनके I
बेटा , एक बार शेयर बाज़ार ऊपर जाने दे, फिर तो मज़े हैं I
बेटा , एक बार सोने का भाव चढ़ने दे, फिर मज़े हैं I
बेटा , एक बार नाती पोते आ जाएँ घर में, फिर मज़े हैं I
बेटा , ये इन्सुरन्स प्लान ले ले, बुढापे में मज़े होंगे I
बेटा , रिटायरमेंट प्लानिंग कर, पेंशन प्लान में तो मज़े हैं I
बेटा , मर जा ,कसम से , उसके बाद तो मज़े ही मज़े हैं I
Last one really made me laugh .. thanks :-D
ReplyDelete